
तीन दिन तेज बारिश मौसम विभाग की चेतावनी
तीन दिन तेज बारिश मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर
राजस्थान में 1 जुलाई की रात से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जयपुर कोटा भरतपुर संभाग के कई जिलों में तेज बरसात हुई। यह सिलसिला सुबह तक रुक-रुक कर जारी है।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर राजस्थान के नजदीक पहुंच गया है। इन सभी सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3-4 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। करौली दौसा भरतपुर अलवर में देर रात 2 इंच तक बरसात हुई थी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पूरे राज्य जैसलमेर को छोड़कर में बारिश की चेतावनी जारी की है। आज बुधवार को उदयपुर राजसमंद बूंदी कोटा बारां झालावाड़ चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इधर देर रात सीकर और चित्तौड़गढ़ में बारिश हुई।
तीन दिन तेज बारिश की संभावना
पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर दौसा अलवर भरतपुर करौली धौलपुर सवाई माधोपुर टोंक बूंदी कोटा बारां झालावाड़ अजमेर भीलवाड़ा में अच्छी बरसात हुई। अलवर में 1 जुलाई को 50MM बरसात हुई।
0 Response to " तीन दिन तेज बारिश मौसम विभाग की चेतावनी"
Post a Comment