पति पत्नी सहित दो बच्चों के शव टांके में मिले
जयपुर
बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों के शव टांके में मिले हैं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आस-पड़ोस के लोगों को घर में बच्चों की चहल-पहल दिखाई नहीं दी। अनहोनी की आशंका में लोगों ने देखा तो चारों के शव पानी के टैंक (टांके) में मिले। पुलिस की अब तक की जांच में मामला सामूहिक सुसाइड का सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया की उण्डू गांव में मंगलवार बुधवार रात करीब 8 बजे की घटना है। पड़ोसियों ने रात आठ बजे चार लोगों के टैंक में गिरने की सूचना शिव थाना पुलिस को दी थी। पुलिस पहुंची तो शिवलाल 35 पुत्र नगाराम निवासी उण्डू पत्नी कविता 32 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टैंक में मिला। अब तक की पूछताछ में मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिवलाल ओर मांगीलाल दो भाई है मांगीलाल बाड़मेर शहर में रहता है।
घर से 20 मीटर की दूरी है पानी का टैंक
चार लोगों के टैंक में गिरने की सूचना मिलते ही रामसर डीएसपी मानाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टैंक घर से 20 मीटर दूर खेत में बना है। खेत और घर एक ही जगह बने हुए हैं। मंगलवार को दोपहर से ही भाई और भाभी का फोन बंद आने पर शिवलाल के भाई मांगीलाल ने शाम को 6.30 बजे अपने मजदूर को घर पर जाकर देखने को कहा। मजदूर घर पहुंचा तो उसे कोई नहीं दिखा जिस पर वह लौट गया। मांगीलाल द्वारा जोर देने पर उसने वापस आकर परिवारजनों की तलाश की तो टैंक में महिला का शव देखकर वह घबरा गया। वहां से भागकर पड़ोसियों के पास आया। पड़ोसियों ने रात करीब 8 बजे इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा। विवाहिता का पीहर सेवनियाला बायतु है। मां छोटे बेटे पास आई थी मंगलवार को नगाराम पंडिताई के कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी छोटे बेटे के पास बाड़मेर आई हुई थी। पीछे बेटा शिवलाल बहू कविता और पोते रामदेव और बजरंग घर पर थे। दिन में बाड़मेर से शिवलाल के छोटे भाई ने कई बार फोन किया लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इस पर उसने पड़ोस में किसी को फोन करके पता करने की बात कही। दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच जब उनके घर पर पड़ोसी गया तो घर पर ताला लगा हुआ था और आसपास भी कोई नहीं था। आसपास ढाणियों की आबादी है। लेकिन इनकी ढाणी कुछ दूरी पर एक साइड में है।