-->
कांस्टेबल की हत्या मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कांस्टेबल की हत्या मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 कांस्टेबल की हत्या मुख्य आरोपी गिरफ्तार 


पाली 

जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने डंपर चढ़ाकर पुलिसकर्मी की हत्या करने के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने बताया कि लूणी थाना पुलिस ने मामले में आरोपी मोसिम खां उर्फ कालुखां पुत्र चांदखा शेख मुसलमान निवासी लायंस नगर खेजड़ली कला को पकड़ लिया। आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला दर्ज है। बता दें कि 26 मई को खेजड़ली नाके पर ड्यूटी दे रही पुलिसकर्मियों की टीम अवैध बजरी खनन कर परिवहन की सूचना पर कार्रवाई के लिए खेजड़ली पहुंची थी। यहां पर दो जेसीबी और एक बजरी से भरा डंपर खड़ा था। पुलिस की चेतक जीप को देखकर ड्राइवर ने डंपर भगा दिया। पुलिस ने डंपर का पीछा करना शुरू किया जिस पर ड्राइवर ने बजरी सड़क पर ही बिखेर दी। इस दौरान पुलिस ने डंपर रुकवा दिया तो ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल सुनील के ऊपर से डंपर निकाल दिया और डंपर को भगा ले गया। घायल कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपी हापुराम विश्नोई निवासी खेजड़ली कला रविंद्र विश्नोई महेंद्र विश्नोई सागर सैन को चित्तौड़गढ़ से पकड़ा था। वहीं एक अन्य फरार आरोपी सुमेर विश्नोई निवासी भगतासनी बाबलों की ढाणी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आरोपियों के कब्जे से एक जेसीबी दो डंपर व एक कार जब्त की गई । जबकि मामले में आरोपी मोसिम खां फरार चल रहा था। जो मौके पर हापुराम की जेसीबी चला रहा था। पुलिस के आने पर आरोपी जेसीबी लेकर फरार हो गया था।

0 Response to "कांस्टेबल की हत्या मुख्य आरोपी गिरफ्तार "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#