
स्कूटी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे 46 स्कूटी वितरण
स्कूटी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे 46 स्कूटी वितरण
पाली
राज्य सरकार के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा के तहत बुधवार को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली में स्कूटी वित्तरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला नोडल स्कूटी में आज विधायक भीमराज भाटी की अध्यक्षकता में संबल पखवाडा 24 जून से 09 जुलाई के तहत 46 स्कूटियों का वितरण किया गया। इस पखवाड़े में राज्य सरकार से सत्र 2022-23 की प्राप्त 73 स्कूटियों का पात्र छात्राओं को वितरण का लक्ष्य प्रदान किया था। जिसके क्रम में 28 जून को 27 स्कूटी के ई-वाउचर रिडम्पशन कर छात्राओं को वितरित की गई व शेष बची 46 छात्राओं के जन आधार पर राज्य सरकार द्वारा ई-वाउचर भेजे गये जिनमें से 43 ई-वाउचर का रिडम्पशन करवाकर आयोजित समारोह में वितरण किया गया।तीन छात्राओं के ई-वाउचर रिडम्पशन में तकनीकी समस्या होने के कारण प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही इनका भी निस्तारण कर दिया जायेगा।
160 छात्राएं चयनित हुई थी
प्राचार्य राजपुरोहित ने बताया कि सत्र 2022-23 में पाली जिले से विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 160 छात्राएं चयनित हुई थी जिसमें से पूर्व में 47 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जा चुका था। इस पखवाडें में 73 स्कूटियों का वितरण किया गया हैं।
विधायक भाटी ने किया संबोधित
उन्होंने बताया कि विधायक भीमराज भाटी द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेधावी छात्राओं ने संघर्ष से यह मुकाम पाया है। आप सभी मेधावी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। परिवार की बालिकाओं द्वारा मेहनत कर मेरिट में स्थान प्राप्त कर स्कूटी प्राप्त की है इसलिये हमें गर्व होना चाहिये। आज बालिकाएं अपने बलबूते पर सभी क्षेत्रो में अपना परचम लहरा रही है। इसी प्रकार आप आगे बढ़ते रहते रहे मेहनत करते रहे एवं अपने परिवार, गांव, जिले, राज्य एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करें।
ये अतिथि रहे मौजूद
स्कूटी कमेटी के डॉ अपूर्व माधुर विनिता अरोडा श्यामलाल तोत्सावरा एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इन छात्राएं को मिली स्कूटी
कार्यक्रम में छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई जिनमें चेनादेवी, प्रमीला, पूजा, मिनाक्षी सोनी, सूमन कंवर, प्रियाशी, ममता पटेल, पलक, सरोज, नीकू कवर दिशा राजपुरोहित, वर्षा तंवर, नीरू चौधरी, रविना मीणा, शोबा राजपुरोहित, कविता कंवर, शोबा, लक्ष्मी, रिंकू चौधरी, उर्मिला देवी, शोमा गोदारा, शोमा परिहार, पिंकी कुमारी, योग्यता सिरवी, तुलसी कुमारी, मनीषा, आशा कुमारी, सूमन, प्रियका गहलोत, मंजू कुमारी, टीना, सोनाली, ममता, प्रिंयका राज, उत्तम कंवर, कृष्णा कंवर, निकिता कुमावत, कुसुम पंवार, भाग्यश्री, मधू तिगया, पूजा, वसुंधरा कुमारी सूमन मीणा, संगीता, मनीषा चौधरी एवं रेखा है।
0 Response to "स्कूटी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे 46 स्कूटी वितरण"
Post a Comment