
खरोकड़ा का सरकारी स्कूल जर्जर हालत में, हादसे की आशंका
खरोकड़ा का सरकारी स्कूल जर्जर हालत में, हादसे की आशंका
पाली
पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खरोकड़ा गांव में स्थित सरकारी स्कूल की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। स्कूल भवन की हालत इतनी खराब है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत की जाए या फिर 40 साल पुराने इस भवन को पूरी तरह तोड़कर नया निर्माण करवाया जाए।
छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित
स्कूल का बड़ा हॉल और दो-तीन कमरे जर्जर होने के कारण बंद पड़े हैं। इससे छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण अशोक राजपुरोहित ने बताया कि छत गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है, जिससे बच्चे भय के साए में पढ़ाई कर रहे हैं।
भवन की हालत चीख-चीख कर बता रही बदहाली
भवन की टूटी खिड़कियां, दीवारों से निकली लोहे की छड़ें, हर दूसरे दिन गिरने वाला मलबा, दीवारों में फैली सीलन और दरारें ये सभी स्कूल की दयनीय स्थिति की गवाही खुद दे रहे हैं। कई बच्चे मलबा गिरते हुए देख चुके हैं, जिससे वे मानसिक रूप से डरे और सहमे हुए हैं।
ग्रामीणों की सरकार से मांग
ग्रामवासियों ने सरकार से अपील की है कि स्कूल भवन को नए सिरे से बनाया जाए, क्योंकि सभी कमरे जर्जर हो चुके हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
0 Response to "खरोकड़ा का सरकारी स्कूल जर्जर हालत में, हादसे की आशंका "
Post a Comment