ऑनलाइन गेम के नाम पर जुआ खिलाने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
पाली
पाली जिले के वृत पाली शहर के पुलिस थाना कोतवाली ट्रांसपोर्ट नगर औ. क्षेत्र द्वारा संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही ऑनलाईन गेम जुआ खिलाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 07 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया की पाली शहर ऑनलाईन जुआ खिलाने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर उषा यादव निर्देशन में अनिल कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जसवंतसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना औ. क्षेत्र एवं भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के नेतृत्व में अलग-अलग दलों का गठन किया जाकर कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही विवरण
वृताधिकारी वृत पाली शहर उषा यादव आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली ट्रांसपोर्ट नगर व औ. क्षेत्र से गठित टीम एवं जिला की साईबर टीम द्वारा अलग अलग स्थान पर दबिश देकर पाली शहर में ऑन लाईन एप द्वारा ग्राहक बनाकर फोन पे गुगल पे आदि से पैसे प्राप्त कर ऑनलाईन जुआ खिलाने वाले कुल 07 संगठित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जब्त किया जाकर समस्त मोबाईल फोन को चैक किया गया तो उनमें पिछले साल भर से करीब 02 करोड़ का लेनदेन का हिसाब गुगल पे व फोन पे से किया हुआ पाया गया जो कि पाली शहर एवं पाली के अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को ऑन लाईन गेम के लिंक भेजकर अंकों पर पैसा लगाकर जीतने वाले को 09 गुणा बढाकर देते थे तथा हारने वाले का पैसा डुब जाता है। इस प्रकार आरोपियों द्वारा मोबाईल से लिंक भेजकर भोलेभाले व्यक्तियों को गुमराह कर जुआ की लत लगा दी जाती है। जिससे कई लोग बर्बाद हो गये।शेरू खॉन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी 26 जंगीवाडा पाली साबिर शाह पुत्र गनी शाह निवासी इन्द्रा कॉलोनी 120 सी पाली महेश बोराणा उर्फ चिन्टु पुत्र खीवराज निवासी 11 जंगीवाडा पाली प्रवीण देवडा पुत्र जगदीश देवडा निवासी घाचियों का बडा बास पाली शाहिल खा पुत्र शरीफ मो० निवासी राजेन्द्र नगर पाली हाल किसान केसरी नगर पाली धर्मेन्द्रसिंह पुत्र भवानीसिंह राठौड निवासी खेतेश्वर नगर पाली सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल निवासी इन्द्रा कॉलोनी विस्तार पाली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 04 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली 02 आरोपियों के विरूद्ध थाना ट्रांसपोर्ट नगर व 01 आरोपी के विरूद्ध थाना औ. क्षेत्र में धोखाधड़ी जुआ आईटी एक्ट एवं संगठित अपराध में शरीक होने की धाराओं में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज किय गये है। इन आरोपियों के अतिरिक्त भी कई व्यक्ति ऐसे है जो पाली शहर व आस पास के क्षेत्रों में अभी भी ऑन लाईन जुआ खिलवा कर लोगों को बर्बाद कर रहे है जिनकी तलाश जारी है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार किया जाकर पाली शहर को ऑन लाईन जुआ से मुक्त किया जायेगा।