-->
 कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 की मौत

कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 की मौत

 कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 की मौत


जयपुर 

बीकानेर के जयपुर जोधपुर बाईपास पर सड़क हादसा खाना खाकर लौट रहे  दो नरसिंग स्टूडेंट्स को कार ने टक्कर मारी।  हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट सहित तीन की मौत हो गई। नर्सिंग स्टूडेंट बाइक पर सवार थे। मरने वालों में तीसरा व्यक्ति राहगीर शामिल है। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया। रविवार देर रात करीब  एक बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी के जयपुर-जोधपुर बाईपास पर यह दुर्घटना हुई। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट खाना खाकर अपने कमरे पर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे जयपुर-जोधपुर बाईपास पर हादसा हुआ था। बाइक पर खुमाराम 21 पुत्र रेवंतराम निवासी शैतान सिंह नगर लोहावट (फलोदी) और इंद्र कुमार 21 पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड तीन श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर सवार थे।जयपुर जोधपुर बाईपास पर टोल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक कार के आगे के हिस्से से टकराई और खुमाराम और इंद्र कुमार उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का एअर बैग भी खुल गया था। इस टक्कर में बाइक सवारों के साथ ही  एक राहगीर अरविंद कुमार पुत्र हेतराम निवासी घड़साना श्रीगंगानगर भी चपेट में आ गया। राहगीरों ने तीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। अरविंद ने इलाज के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया जबकि खुमाराम और इंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों के परिवारों के बीकानेर आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

0 Response to " कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 की मौत"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#