-->
पिकनीक मनाने आए सात लोग बहे एक को बचाया

पिकनीक मनाने आए सात लोग बहे एक को बचाया

 पिकनीक मनाने आए सात लोग बहे एक को बचाया 

जयपुर 

कोटा ग्रामीण निमोदा हरिजी गांव में बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी के तेज उफान मे पिकनीक  मनाने आए सात लोग बहे गए। नदी के तेज ऊफान में फसे 7 लोग में से देखते ही देखते तेज बहाव में 6 लोग बह गए। वही एक को बच्चा  लिया गया।कोटा जिले में भारी बारिश के साथ ही कोटा बैराज से पानी निकासी की जाने के बाद ग्रामीण इलाके में चंबल नदी में तेज उफान देखने को मिला। यहां दीगोद थाना क्षेत्र में दोपहर को चंबल नदी में तेज उफान के चलते पिकनिक मनाने गए 7 जने तेज बहाव में फंस गए । जिनमें से 6 लोग पानी के बहाव में बह गए वहीं एक व्यक्ति भी पानी में बह गया लेकिन तेरकर एक टापू पर चला गया। जिसे बाद में मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। नदी में बहे 6 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि उन्हें सात लोगों के बहने की सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके पर गए तो तुरंत प्रशासन को सूचित कर कोटा से एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। वहीं सुल्तानपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश सामर द्वारा भी मौके पर 108 एंबुलेंस चिकित्सा स्टाफ भेजा गया। प्रशासन के पहुंचने के पहले ही नदी के बीच में फंसे 7 लोगों में से तीन व्यक्ति चंबल नदी में तेज बहाव में बह गए । जब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही चार जने भी पानी के तेज बहाव में उनके सामने ही बह गए । इनमें से एक व्यक्ति सूझबूझ से तेरकर वहां एक टापू पर चला गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि निमोदा हरिजी गांव निवासी बंशीलाल पुत्र लटूर मेघवाल अपने दोस्तों रिश्तेदारों पांचूलाल पुत्र रामकरण निवासी निमोदा हरीजी रमेश पुत्र सूरजमल मेघवाल निवासी कैथून आशु पुत्र रविंद्र मेघवाल निवासी चैनपुरा संजय पुत्र राम रतन निवासी कैथून देवकीनंदन पुत्र जगदीश निवासी जाखोड़ा व धर्मराज पुत्र जगदीश निवासी जाखोड़ा के साथ पिकनिक मनाने निमोदा हरिजी कबचौथ माता मंदिर के स्थान पर गए थे। जहां पर नदी के तेज बहाव में यह फस गए। इसमें पांचूलाल, रमेश संजय आशु देवकीनंदन और धर्मराज पानी के बहाव में एक एक करके बह गए। वहीं बंसीलाल को कड़ी मशक्कत के साथ एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी तहसीलदार प्रीतम कुमारी विकास अधिकारी डॉ भानु मौली मौर्य बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर एडिशनल एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

0 Response to "पिकनीक मनाने आए सात लोग बहे एक को बचाया "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#