-->
माउंट आबू में पत्रकार के साथ मार-पीट को लेकर रानी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

माउंट आबू में पत्रकार के साथ मार-पीट को लेकर रानी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

 माउंट आबू में पत्रकार के साथ मार-पीट को लेकर रानी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन 

पाली

पाली जिले में पत्रकार संघ ने माउंट आबू में गत दिनों पत्रकार के साथ कुछ लोगो द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर क्षैत्र के पत्रकारों व मीडिया कर्मियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी चौधरी बिरजू गोपाल को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्टस उपखंड रानी अध्यक्ष बी.एल.भाटी ने ज्ञापन में बताया कि माउंट आबू में गत दिनों पत्रकार हरिपालसिंह एक समाचार के लिए नगर पालिका अधिकारी का पक्ष जानने के उद्देश्य से नगरपालिका पहुंचे जहां सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मियों ने एक राय होकर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर किया। उपखंड अध्यक्ष बी एल भाटी ने बताया कि उक्त घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उक्त घटना ने न केवल पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सीधा आघात किया है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बशीरुद्दीन चढ़वाह ने बताया कि देश और प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हो रही है, हाल ही में माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना भी ऐसा ही मामला है। जहां निरडरता के साथ खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार के साथ मारपीट हुई है। घटना को लेकर संपूर्ण पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। उपखंड अध्यक्ष भाटी ने उक्त घटना का भारी विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तीनो आरोपी कार्मिकों को तत्काल गिरफ्तार करने, बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय छोडकर माउंट आबू आकर घटना कारित करने वाले इन आरोपी कार्मिको को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने, देश का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ऐसे मामलो में जीरों टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आईएफडब्ल्युजे पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन, विरोध प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। इस मोके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम बुनकर, हितेश गुप्ता,भेराराम बंजारा,भरत जीनगर, प्रभूराराम चौधरी, आदि उपस्थित थे।

0 Response to "माउंट आबू में पत्रकार के साथ मार-पीट को लेकर रानी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#