
प्रेमी की खातिर पति की हत्या कराई सुपारी किलर्स के साथ शव खाई में फेंका
प्रेमी की खातिर पति की हत्या कराई सुपारी किलर्स के साथ शव खाई में फेंका
नई दिल्ली
मेघालय की बहुचर्चित हनीमून मिस्ट्री का 18वें दिन पुलिस ने राज खोल दिया। शिलॉन्ग में 2 जून को मृत मिले इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा को सुपारी देकर कराई थी। हत्या के बाद से सोनम लापता थी। सोमवार की रात करीब एक बजे वह शिलॉन्ग से 1162 किमी दूर यूपी के वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर स्थित काशी ढाबे पर पहुंची। उसने ढाबे मालिक साहिल यादव के फोन से भाई गोविंद को कॉल कर सूचना दी। गोविंद शिलॉन्ग में थे। उन्होंने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी। फिर इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को काशी ढाबे पर भेजा। इसके बाद देर शाम मेघालय पुलिस ने गाजीपुर पहुंचकर सोनम को हिरासत में ले लिया। मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंगरांग ने दावा किया कि यह लव ट्रायंगल का मामला है। सोनम और राज इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं।
सोनम के कहने पर राज ने अपने दोस्त आकाश राजपुत 19 विशाल चौहान 22 आनंद कुर्मी को हत्या की सुपारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके लिए राज ने उन्हें 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन दिए। फिर उन्हें शिलॉन्ग भेजा। सोनम जिन नंबर्स पर आरोपियों को लोकेशन भेज रही थी। वही उसके लिए मुसीबत बन गए। राजा सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों परिवार खुश थे। 21 मई को हनीमून पर राजा सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की। 2 जून को राजा का शव मिला। इस हत्या का ताना-बाना सोनम 16 मई को ही बुन चुकी थी। पुलिस जांच में आया कि प्रेमी राज सोनम के पिता के लकड़ी कारखाने में काम करता था। उसने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने कुबूला कि प्रेम प्रसंग को 4-5 महीने ही हुए। सोनम उसे मोबाइल व नए कपड़े दिलाती थी। सोनम ने कहा था कि वह शादी तो करेगी। लेकिन पिता हार्ट पेशेंट हैं। इसलिए लव मैरिज नहीं कर पाएगी। इस बीच रघुवंशी एप के जरिए सोनम-राजा के परिवार एक-दूसरे से मिले। 11 फरवरी को दोनों की शादी की तारीख को तय कर दिया गया। सोनम ने राज के साथ प्लानिंग की थी कि शादी बाद लूटपाट की कहानी बताकर पति की हत्या कर देंगे। मैं विधवा हो जाऊंगी फिर तुम से शादी कर लेंगे। ढाबा मालिक साहिल के मुताबिक सोनम ने हमें बताया कि शिलॉन्ग में उसके पति की लुटेरों के साथ भिड़ंत हुई। इसमें लुटेरों ने पति को मार दिया। वो जान बचाकर यहां तक पहुंची। जबकि पुलिस को सोनम ने बताया कि वह निर्दोष है। उसका अपहरण किया गया था। वह आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित है।गाजीपुर में मेडिकल जांच के लिए जब सोनम को ले जाया गया वह बेसुध ही थी। 16 मई को राज ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर के कैफे में बचपन के दोस्तों संग बैठक की। फिर 6 घंटे सोनम को प्लान सम्झाया। 20 मई की तारीख तय की।राज कुशवाहा आकाश राजपूत आनंद कुर्मी राजा के तीनों किलर ट्रेन से गुवाहाटी गए। राज ने ऐन वक्त पर अपना प्लान बदला और वह इंदौर में रुक गया। उसने आरोपियों को भी रोका। 23 मई को सोनम फोटो शूट के बहाने पहाड़ी कोरसा इलाके में राजा को ले गई। रास्ते में तीनों आरोपी भी राजा से हिंदी में बातकर मिले और साथ चल दिए। सोनम थकने के बहाने पीछे चलने लगी। थोड़ी देर बाद सुनसान जगह देखकर सोनम ने चिल्लाकर कहा- मार दो इसे। आरोपियों ने बताया कि पहाड़ी चढ़ते हम थक गए थे। हमने राजा को मारने से मना किया तो सोनम ने 20 लाख रु. देने का ऑफर दिया। उसने राजा के पर्स से निकाले 15 हजार रुपए हमें दे दिए। मेघालय पुलिस ने शनिवार को मिले सीसीटीवी में सोनम राजा से दूर जाकर आरोपियों से बात करती दिखी। यहीं से संदेह हुआ। सोनम के कॉल रिकॉर्ड खंगाले। फिर लोकल गाइड का बयान आया कि राजा तीन हिंदी भाषियों के साथ दिखा था। सीडीआर से सोनम के आरोपियों से संपर्क के सुराग मिले। इससे इनके नंबर्स की लोकेशन इंदौर में मिली।
जिद कर पति को शिलॉन्ग ले गई राजा ने मां से कहा था सोनम रिस्पॉन्स नहीं दे रही क्या करूं।
मेघालय की हनीमून मर्डर मिस्ट्री में इंदौर के कारोबारी पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता पत्नी सोनम बहुत शातिर है। इंदौर पुलिस के मुताबिक 23 मई को एकादशी के दिन जब राजा की मां उमा रघुवंशी ने फोन किया। तो सोनम ने कहा था कि हां मां मैं भी आज व्रत पर हूं और अभी पहाड़ चढ़ रही हूं। इसलिए हांफ-हांफ कर बात कर रही हूं। किसी को क्या पता था कि उस वक्त सोनम आरोपियों के पीछे-पीछे कोरसा की पहाड़ी पर चढ़ रही थी। आधे घंटे बाद सोनम ने आरोपियों संग मिलकर राजा की हत्या कर दी थी।ढाबे मालिक ने बताया कि सोनम ने ढाबे से भाई को फोन किया। तब खुद के अपहरण की वो कहानी उसे नहीं बताई।जो ढाबा मालिक को बताई। उधर सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। मृतक राजा की मां उमा रघुवंशी का दावा है कि सोनम ने मेघालय में हनीमून का प्लान बनाया। उसी ने जाने के टिकट कराए। लेकिन लौटने का टिकट नहीं कराया। शादी के बाद सोनम का व्यवहार अच्छा था। इसलिए हमें कभी उस पर शक नहीं हुआ। लेकिन अब चाहती हूं कि उसे फांसी हो। सोनम की मां संगीता बोली की जितना दुख नहीं मिलने का था। उससे ज्यादा अब है। सोनम मिली इसकी खुशी थी लेकिन जो बातें सामने आई उससे दुख है। दामाद तो चला गया। जितना दुख नहीं मिलने का था उससे ज्यादा ये सब बातें सामने आने का है। ये सब कुछ हमें ही सहना है। जांच होने तक क्या बोल सकते हैं। इस बीच राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें राजा के शरीर पर गंभीर घावों की पुष्टि हुई है। सिर में दो बड़े घाव थे। एक सामने और दूसरा पीछे। जब पुलिस को चेरापूंजी की खाई में उसकी बॉडी मिली तब वह गल चुकी थी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। हाथ पर टैटू से राजा की पहचान हुई।
0 Response to "प्रेमी की खातिर पति की हत्या कराई सुपारी किलर्स के साथ शव खाई में फेंका"
Post a Comment