
कार में लगी आग बड़ा हादसा टला
Monday, June 9, 2025
Comment
कार में लगी आग बड़ा हादसा टला
पाली
अजमेर के अजमेर जयपुर हाईवे पालरा तिराहे के पास मंगलवार सुबह एक कार में आग लग गई कार लपटों से घिर गई। देखते-देखते आग कार पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर राहुल ने चलती कार में धुआं उठता देख तुरंत कार साइड में रोकी और बाहर कूद कर फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायरमैन ब्रिज किशोर ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ था। घटना की सूचना सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर मिली थी। हम दल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी। माना जा रहा है कि वायर में स्पार्किंग से कार में आग लगी थी।
0 Response to "कार में लगी आग बड़ा हादसा टला"
Post a Comment