मरीज से अमर्यादित व्यवहार डॉक्टर को एपीओ

DD RAFTAAR
By -
0

 मरीज से अमर्यादित व्यवहार डॉक्टर को एपीओ


पाली

पाली जिले के बूसी कस्बे में गुरुवार  रात्रि में ईलाज कराने आई महिला से एक डॉक्टर द्वाराअभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आने के बाद चिकित्सा विभाग ने मामले में दोषी डॉक्टर को एपीओ कर दिया हैं।  पाली जिले के बुसी कस्बे में गुरुवार रात्रि को इलाज कराने चिकित्सालय  आई रेखा परिहार नामक महिला के साथ डॉक्टर रमेश चंद्र द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ । जिसके  बाद चिकित्सा  विभाग  ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी डॉक्टर रमेश चन्द्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मारवाल ने एपीओ कर दिया हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)