नर्सिंगकर्मी द्वारा आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से रेप

DD RAFTAAR
By -
0

 नर्सिंगकर्मी द्वारा आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से रेप   


जयपुर 

अलवर शहर के एमआईए इलाके में डॉक्टरी के पेशे को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया हैं। यहां स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज से नर्सिंग कर्मी  द्वारा रेप का मामला सामने आया है। 4 जून की रात डेढ़ बजे नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी ने महिला मरीज के साथ रेप किया। अगले दिन होश में आने पर पीड़िता ने पति को आपबीती बताई। थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया की पीड़ित महिला 32 के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 2 जून को पत्नी का ट्यूब का ऑपरेशन कराने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। 4 जून को ऑपरेशन के बाद उसे ICU में शिफ्ट किया गया। रात 11 बजे गार्ड ने उसे कमरे से बाहर कर दिया था। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ कर्मी अंदर गया। पीड़िता के पति ने बताया की 5 जून को होश में आने पर पत्नी ने बताया कि रात को एक नर्सिंग स्टाफ कर्मी ने पर्दा लगाकर उसके साथ गलत हरकत की। वह पूरी तरह होश में नहीं थी और हिल भी नहीं पा रही थी। इसलिए विरोध नहीं कर सकी। 6 जून को डॉ. दीपिका के सामने पीड़िता ने घटना बताई। आरोपी कर्मचारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ESIC मेडिकल कॉलेज के डीन असीम दास ने बताया की मामला दर्ज होने के बाद प्रशासनिक जांच टीम गठित कर दी गई है। पीड़ित परिवार ने एमआईए थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)