सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति घायल
फोटो - हादसे में क्षतिग्रस्त कारपाली
उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात बाइक सवार पति-पत्नी को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से करीब 15 फीट उछलकर दूर जाकर गिरे। हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति बुरी तरह घायल हो गया। हादसा बीएसएनएल ऑफिस के सामने हुआ। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह चारण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत गोगुंदा हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे में घायल सेमटाल गांव निवासी मोहनलाल पालीवाल 60 और उनकी पत्नी मोहनी बाई पालीवाल 55 को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान पत्नी मोहनी बाई की मौत हो गई। पति मोहनलाल का इलाज जारी है।

Post a Comment
0Comments