सड़क हादसे में दूल्हा सहित दो की मौत सात घायल - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 4, 2025

सड़क हादसे में दूल्हा सहित दो की मौत सात घायल

 सड़क हादसे में दूल्हा सहित दो की मौत सात घायल 


जोधपुर 

 बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके के बूठ राठौड़ान फांटे के पास सड़क हादसे  में दो जनों की मौत हो गई। हादसे में अपने परिजनों संग शादी का सामान लेने निकले दूल्हे की भी सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके चचेरे भाई ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूल्हे समेत परिवार के 7 लोग शादी का सामान लेने निकले थे। इसी दौरान पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने बोलेरो कैंपर  को पीछे से टक्कर मार दी। अनबैलेंस होकर बोलेरो सड़क किनारे लगी थड़ी से टकरा कर पलट गई। थड़ी में बैठे 2 लोग भी इसकी चपेट में आए हैं। हादसा इतना भीषण था कि दूल्हे समेत परिवार के अन्य लोग पिकअप से छिटक कर दूर जा गिरे। शादी के 4 दिन पहले ही दूल्हे और उसके चचेरे भाई की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। हादसे में 7 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चौहटन थानाधिकारी राजुराम ने बताया कि सुबह सूचना मिली  कि बूठ राठौड़ान फांटे के पास एक ट्रक ने बोलेरो कैंपर को पीछे से टक्कर मार दी है। इसमें दूल्हा लुंगाराम 21 उसका बड़ा भाई शंकरलाल, चचेरा भाई खेताराम और उसके पिता आत्माराम 60 चचेरा भाई शेकाराम 24 इंद्राराम ड्राइवर निवासी मिठड़ाऊ और बच्ची दरिया 2 चौहटन शादी का सामान लेने जा रहे थे। हादसे में दूल्हे लुंगाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके चचेरा भाई खेताराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में थड़ी के पास बैठे 2 अन्य लोग भी घायल हैं। जिन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दूल्हा लूंगाराम की 7 जून को शादी थी। उसकी बारात समेलों का तला से बुराहान का तला जाने वाली थी। घरवालों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी। शादी का सामान लेने के लिए दूल्हे सहित परिवार के 7 लोग चौहटन जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages