टाटा हैरियर ईवी हुई लॉन्च लाइफ टाइम बैट्री वारंटी के साथ

DD RAFTAAR
By -
0

 टाटा हैरियर ईवी हुई लॉन्च लाइफ टाइम बैट्री वारंटी के साथ


नई दिल्ली

 टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया है। इसके साथ हैरियर ईवी टाटा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई। कंपनी ने इसका शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपए से 27.5 लाख तक का मूल्य में उपलब्ध किया है। कंपनी के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी देने की भी घोषणा की है।ये कार 5 सीटर विथ एयर बेग में उपलब्ध हैं।ये कार ऑटो गियर व मेन्युअल दोनों विकल्प में उपलब्ध हैं

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)