फैंसी आइटम के गोदाम में आग, 6 दमकलों ने 1 घंटे में पाया काबू

DD RAFTAAR
By -
0

 फैंसी आइटम के गोदाम में आग, 6 दमकलों ने 1 घंटे में पाया काबू


जयपुर 

जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में गणगौरी स्कूल के पास मंगलवार को रिहायशी इलाके में चल रहे प्लास्टिक व फैंसी आइटम के गोदाम में आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग को काबू पाने में करीब आधा दर्जन दमकलों ने 15 से ज्यादा फेरे लगाकर एक घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक तीन मंजिला गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया। थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि गोदाम से धुंआ उठता देख लोगों ने गोदाम मालिक इन्द्र कुमार व पुलिस को सूचना दी। छोटी गलियों में चल रहे गोदाम में आग बुझाने के लिए कई जगह दीवारें तोड़नी पड़ी। तब जाकर अग्निशमन वाहन पहुंच पाया और आग पर काबू पाया ।आग में काफी नुकसान हुआ हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)