हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी उसी जगह आरोपियों की परेड कराई - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 3, 2025

हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी उसी जगह आरोपियों की परेड कराई

 हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी  उसी जगह आरोपियों की परेड कराई


जयपुर 

शहर  के विद्याधर नगर इलाके में तीन दिन पहले श्याम नगर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस से झगड़ा करने और हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को उसी जगह पर पैदल घुमाकर परेड कराई। इस दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि रविवार को श्याम नगर थाना पुलिस ने पुराना विद्याधर नगर इलाके में एक मामले में वांटेड गौरव को पकड़ा था। उसे छुड़ाने के लिए किशनबाग कच्ची बस्ती निवासी राहुल राय व विजय कुमार राय ने पुलिस की गाड़ी रुकवा कर झगड़ा करते हुए हैड कांस्टेबल शहजाद अली की वर्दी फाड़ दी। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ओर परेड कराई जिससे की पुलिस  का अपराधियों  में भय का संदेश का आमजन में जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages