पुलिस विभाग में 2589 नए पद स्वीकृत आदेश जारी - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 3, 2025

पुलिस विभाग में 2589 नए पद स्वीकृत आदेश जारी

 पुलिस विभाग में 2589 नए पद स्वीकृत आदेश जारी


जयपुर 

राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में 2589 नवीन पद सृजित किए हैं। सबसे अधिक 1677 पद कांस्टेबलों के हैं। गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। बजट घोषणा 2025 के तहत इससे पहले 1442 पद स्वीकृत किए गए थे। इस तरह अब तक 4031 पद सृजित किए गए हैं। नवीन पदों के सृजित होने से बॉर्डर पर बंद पड़ी सतर्कता यूनिट भी अब फिर शुरू हो जाएगी। 2589 पदों में 5 उप अधीक्षक 87 निरीक्षक 300 उपनिरीक्षक 86 सहायक उपनिरीक्षक 268 हेड कांस्टेबल तथा 1677 कांस्टेबल शामिल हैं। ये पद किशनगढ़ बीकानेर जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर बम डिटेक्शन व डिस्पोजल टीम के अलावा सीआईडी के श्वानदल जिलों में एमटी शाखा एंडी रोमियो स्क्वाड एफएसएल की 56 मोबाइल यूनिट बार्डर पर सतर्कता चौकियों की नफरी नवीन साइबर यूनिट व अन्य शाखाओं के लिए सृजित किए गए हैं। इनके अलावा 160 पद मंत्रालयिक कर्मचारियों के सृजित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages