31 मई को राजस्थान में ब्लैक आउट - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 29, 2025

31 मई को राजस्थान में ब्लैक आउट

  31 मई को राजस्थान में ब्लैक आउट


फाइल फोटो..


जयपुर 

ऑपरेशन सील्ड के तहत राजस्थान में अब 31 मई को मॉक डील और ब्लैकआउट होगा। केंद्र सरकार ने मॉक डील के लिए नई तारीख तय की है इससे पहले 29 मई यानी गुरुवार को मॉक डील होनी थी। हालांकि बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था। यह मॉक ड्रिल प्रदेश के सभी 41 जिलों में होगी इसमें हवाई हमले के बचने का अभ्यास किया जाएगा। इसके साथ सुरक्षा और इमरजेंसी व्यवस्था को भी जांचा जाएगा। गृह विभाग के निर्देश के अनुसार एक जिले में एक ही लोकेशन पर मॉक ड्रिल होगी। इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमले से बचने की बचने के लिए सभी जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी। और हवाई हमले की चेतावनी की सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया था। अब सभी  जिलों में नए सिरे से निर्देश जारी करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages