दो बेटों के पिता ने की आत्महत्या
पाली
शहर में दो बेटों के पिता ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना को लेकर मृतक की मां ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें एक महिला पर उसके बेटे को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुनायता रोड चामुंडा नगर में रहने वाले 30 वर्ष के कांतिलाल पुत्र भगवान चंद जो फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था जिसने बुधवार शाम को अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं घटना के समय उसकी मां और भाई जैतारण सामाजिक कार्यक्रम में गए हुए थे। और पत्नी अपने बच्चों को लेकर जोधपुर शादी में गई हुई थी। इस दौरान घर पर मृतक अकेला था। जिसने फंदा लगाकर जान दे दी घटना को लेकर मृतक के मां गजरा देवी ने रिपोर्ट दी जिसमें आरोप लगाया कि एक महिला उसके बेटे को ब्लैकमेल कर रही है और कहती है की पत्नी को छोड़कर मुझसे शादी कर ले नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment