बीस सूत्री कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करें - जिला कलक्टर एलएन मंत्री

DD RAFTAAR
By -
0

 बीस सूत्री कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करें - जिला कलक्टर एलएन मंत्री 


पाली

जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता मे बुधवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक आयोजित हुई जिसमे बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न विभागों के लक्ष्यों व सरकार की विभिन्न फलैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्दैश दिये । बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने सभी संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जिसमें बीस सूत्री कार्यक्रम में  निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के कहा । बैठक में  राजिविका  , कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना , कृषि विभाग आदि एंजेडावार समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्दैश दिये। साथ ही इस अवसर पर जिला कलक्टर  ने  विभिन्न फलैगशिप योजनाओं के बारे में वर्तमान स्थिति व प्रगति की जानकारी ली जिनमें एनएफएसए की  राजीविका में नमो ड्रोन दीदी ,सौलर दीदी आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।इसी प्रकार  लाडो प्रोत्साहन , कृषि व बागवानी  विभाग की योजनाओं  तारबदी , फार्मपाउण्ड , शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान , सार्वजनिक निर्माण विभाग की अटल प्रगति पथ ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना , एसबीएम, उधोग विभाग की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना  स्वर्णकार व चर्मकारों के लिये योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्दैश दिये। साथ ही  अन्य विभाग जिनमें पीएचईडी की जेजेएम जल जीवन मिशन, सांख्यिकी विभाग की पंच गौरव योजना , नगर निगम ,वन, चिकित्सा  विभाग आदि विभागों से समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्त करने के  निर्देश दिये। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड ने  बिन्दुओं को रखा और जानकारी दी। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस बिरजू लाल,एसई पीएचईडी मनीष माथुर , एसई पीडब्लूडी दिलीप परिहार , उपनिदेशक महिला बाल विकास राजेश शर्मा , उपनिदेशक सांख्यिकी वेदप्रकाश चौधरी, राजीविका डीपीएम सविता टी सहित विभिन्न संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)