खिंवाड़ा कृषि उपज मंडी में अनाज की खरीद शुरू, फीता काटकर किया शुभारंभ - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 28, 2025

खिंवाड़ा कृषि उपज मंडी में अनाज की खरीद शुरू, फीता काटकर किया शुभारंभ

  खिंवाड़ा कृषि उपज मंडी में अनाज की खरीद शुरू, फीता काटकर किया शुभारंभ


पाली

जिले के रानी तहसील के रानी कृषि उपज मंडी के अन्तर्गत खिंवाड़ा उप मंडी बनने के कई वर्षों बाद तक अनाज एवं अन्य जिंसों की खरीद बंद थी। करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित मंडी जर्जर हो रहीं थी। जिसको  सुचारू करवाने हेतु पूर्व में आंदोलन भी करना पड़ा था ।आज अरावली क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी का रहा ।आज बुधवार को खिंवाड़ा व्यापार मंडल एवं किसान प्रतिनिधियों के आह्वान पर आज शुभ मुहूर्त में कृषि मंडी सचिव के हाथों से फीता कटवाकर किसान संगठनों एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अनाज की खरीद मंडी व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर उचित मूल्य किसानों को प्रदान किया गया।


जिसमें चना, मेथी, अरंडी, ग्वार, जौ की खरीद की गई जिसमें मेथी 4500 रुपए प्रति किवंटल चना 5361 अरंडी 5861 ग्वार 4850 जौ 2251 रूपए प्रति किवंटल से खिंवाड़ा उपज उप मंडी परिसर में अनाज की व्यापारियों द्वारा खरीद की गई इससे पूर्व मंडी के मुख्य गेट पर मंडी सचिव से फीता कटवाकर ढोल धमाकों  के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया इस अवसर पर रानी कृषि मंडी सचिव भागीरथ प्रजापत गजनीपुरा सरपंच कानाराम चौधरी व्यापार मंडल अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़ पूर्व प्रधान नवरतन चौधरी खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव  भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष जोधाराम  तहसील अध्यक्ष घीसाराम चौधरी उपाध्यक्ष श्यामसिंह चौहान मंत्री ढलाराम सह मंत्री नेमाराम सिरवी, सोहनलाल सिरवी, जयसिंह राजपुरोहित, कालुराम सिरवी भेरुसिंह वेनाराम भरी पुनाराम सुरेन्द्र चौहान महेंद्रसिंह उदावत अनाज व्यापारी खेमचंद जैन अशोक सिंधी गुलाबचंद जैन चन्दाराम चौधरी सहित किसान एवं व्यापारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages