दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत ,चार लोग गंभीर घायल
पाली
जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई हादसे मैं चार लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। हादसा बालेसर के 38 मिल के निकट बुधवार सुबह हुआ हादसे में कुई जोड़ निवासी प्रकाश पुत्र चंद्राराम मेघवाल 25 लीलाधर पुत्र छगनलाल मेघवाल ओमप्रकाश और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से बालेसर सीएससी पहुंचाया गया जहां नर्सिंग अधिकारी राम प्रसाद और उनकी टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को 108 से जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही बालेश्वर पुलिस के हेड कांस्टेबल डूंगरसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
No comments:
Post a Comment