शराब अफीम और डीजे पर पाबंदी ,गुर्जर समाज ने लगाया बैन - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 26, 2025

शराब अफीम और डीजे पर पाबंदी ,गुर्जर समाज ने लगाया बैन

 शराब अफीम और डीजे पर पाबंदी ,गुर्जर समाज ने लगाया बैन 


पाली 

 जिले के रायपुर क्षेत्र के देव डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण पर सोमवार को गुर्जर समाज की बड़ी आमसभा आयोजित हुई देव मंदिर अरावली पर्वतमाला की तलहटी  में रायरा कला बिजागुड़ा और सिंहपुर गांव की शरद पर स्थित है सभा में पाली जालौर जोधपुर ब्यावर और नागौर जिले के सीमाओं से 500 से अधिक गांव के समाजबंधु पहुंचे। सचिव केवलराम रिसानीया ने बताया कि बैठक में बगड़ी कंटालिया खारची बीलाडा मालपुरिया चोपड़ा आसरलाई और बर सहित 11 हताई  के लोग आए हर गांव से अधिक से अधिक पंच पटेल की उपस्थिति जरूरी मानी गई सभा में समाज को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया सर्व समिति से तय हुआ कि अब किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में अफीम डोडा पोस्ट की मनुहार नहीं होगी शादी मुकलावा और मौत मखान के अवसरों पर इसका प्रयोग पूरी तरह से बंद रहेगा शराब पर भी पूर्ण पाबंदी लगाई गई नियम तोड़ने पर 251000 का जुर्माना लगेगा नशे की हालत में कोई व्यक्ति सामाजिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेगा। ऐसा करने पर समाज से बाहर कर दिया जाएगा। बारवीं के भोज में रोटी सब्जी ही बनाई जाएगी दस्तूर में गुड़ की थाली ही फेरी जाएगी अन्य पकवान नहीं बनेंगे शादी में डीजे और बैंड बजाना पूरी तरह से बंद रहेगा दूसरा दूल्हा क्लीन सेव रहेगा बींद राजा को दाढ़ी रखने की मनाई हुई है खर्चीले शादियों पर अंकुश लगाने का फैसला लिया गया सभा में समाज की कुरीतियों पर चर्चा हुई समाज को नई दिशा देने के लिए कठोर निर्णय लिए गए आयोजन को सफल बनाने के लिए डूंगरी कमेटी के अध्यक्ष राजूराम मंदार सिंहपुरा जिला अध्यक्ष बाबूलाल पोसवाल बर उपाध्यक्ष नारायण लाल  पिपलाज सचिव केवलराम  रिसानिया कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल रायराकला मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages