भालू के हमले में दो लोग घायल

DD RAFTAAR
By -
0

 भालू के हमले में दो लोग घायल




 पाली 

जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र के पांचूडा कला गांव में सोमवार को एक भालू रास्ता भटक कर गांव में घुस आया गांव के ग्राम भंवरलाल सैनी ने बताया कि भालू  को देख  ग्रामीणों में दशक फैल गई  भालू  के हमले से दो लोगों के घायल होने की सूचना है भंवरलाल सैनी ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम वहां पहुंची टीम ने ग्रामीणों के साथ 2 घंटे तक खेतों और ओरन में तलाश की लेकिन भालू नहीं मिला इसके बाद टीम लौट गई। भालू  के हमले में  दुदाराम  व गोविंद चौकीदार घायल हुए है जिन्हें बगड़ी  अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनका इलाज जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)