ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार की दर्दनाक मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार की दर्दनाक मौत 


जयपुर 

बीकानेर में ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी हादसे  में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार का शरीर टुकड़ों में बट गया रोड पर उसके पेट के ऊपर का हिस्सा अलग और नीचे का हिस्सा अलग होकर जा गिरा। कोलायत पुलिस को सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बोरी में भर कर मोर्चरी में रखवाया हेड कांस्टेबल लखपत ने बताया कि हादसे  में बीकानेर के कोलायत के चक विजयसिंह पुरा गांव निवासी संपत नायक 30 पुत्र भंवरलाल की दर्दनाक मौत हो गई । शव की हालात बहुत बुरी थी कि शव को बोरी में डाल कर मोर्चरी  तक पहुंचाया सड़क पर खून बिखरा था शरीर दो हिस्से  में अलग होकर दूर  बिखरे पड़ा था। ट्रेलर चालक ट्रेलर  को दूर छोड़कर  घटना स्थल से भाग गया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)