बाड़े में लगी आग से जिंदा जली गाय व भैंस

DD RAFTAAR
By -
0

 बाड़े में लगी आग से जिंदा जली गाय व भैंस 

पाली

जालौर जिले में आगजनी की घटना से दो मवेशी जिंदा जल गए एवं तीन झुलस कर घायल हो गए।एक बाड़े में अचानक आग लग गई जिससे उसमें बंदे मवेशी चपेट में आ गए जब तक लोग मवेशियों के बचाने पहुंचते तब तक एक गाय और एक भैंस आग में जिंदा जल गई वह तीन मवेशी झुलस गए घटना जालौर जिले के गीतकों होटल के पीछे लाल भाकरी रोड पर हुई जालौर पटवारी पिंटू कुमारी ने बताया की धर्मशाला के पास निवासी शंकर लाल पुत्र जोगाराम का भाकरी रोड पर कृषि फार्म है जहां अचानक आग लग गई आग  में एक गाय व भैंस की मौत हो गई व  तीन अन्य पशु घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है बाड़े में रखा घरेलू सामान भी जल गया सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से  निजी टैंकरों से 2 घंटा बाद आपको काबू पाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)