प्रेमी युगल के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले

DD RAFTAAR
By -
0

 प्रेमी युगल के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले 

घटनास्थल पर मौजूद टीम 


जयपुर 

भरतपुर जिले के नदबई में प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटकते हुए मिले प्रेमी युगल ने पहले जहर खाया उसके बाद गांव के जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की नाबालिग 17 साल है। वहीं युवक की उम्र 23 साल है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का है। दोनों अलीपुर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक गांव के रहने वाले है। सीओ अमरसिंह राठौड़ ने बताया की शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के परिजन थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। परिजनों ने बताया की लड़की शुक्रवार करीब 3 बजे घर से गायब है।आसपास काफी तलाश की लेकिन लड़की नहीं मिली।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान अलीपुर के जंगल में एक युवक और लड़की के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पास में ही किसी जहरीले पदार्थ की शीशी भी बरामद हुई है जिससे अंदेशा जताया जा रहा है। कि आत्महत्या से पहले दोनों ने जहर खाया था।परिजनों को बुलाकर लड़की की पहचान की गई। इधर सूचना पर युवक (23) के परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी जयनारायण लखनपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया की दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। लड़की के पिता दिहाड़ी मजदूर है।उसके अलावा दो छोटे भाई है। युवक किसान परिवार से है। युवक के घर में पिता के अलावा दो भाई-बहन और है।युवक के परिजनों ने बताया कि घटना का पता हमें सुबह चला। जब अलीपुर के जंगल में युवक के शव पड़े होने की खबर फैली। उसके बाद हमने जाकर देखा जिसे देखकर हमारे होश उड़ गए।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नदबई के राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)