गैर मुमकिन रास्ते से हटाया अतिक्रमण
मौजूद अतिक्रमण निरोधक दस्ता
पाली
जिले के बगड़ी क्षेत्र में गैर मुमकिन रास्ता भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण किया हुआ था। एक माह पहले पटवारी और आरआई ने कार्यवाही शुरू की थी। अतिक्रमियों ने विवाद खड़ा कर दिया। इस कारण कार्यवाही रोकनी पड़ी थी। प्रार्थी रामदीन इस अतिक्रमण से परेशान थे। उन्होंने जिला कार्यालय तक शिकायत की थी। मामला सतर्कता प्रकरण के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय में दर्ज था। शुक्रवार को तहसीलदार डॉ. दिलीपसिंह ने रास्ता भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। भूमि पर रखी लकड़ियां और पत्थर श्मशान भूमि में डलवाए गई। ताकि लकड़ियां सार्वजनिक उपयोग में आ सकें। इस कार्यवाही में सोजतरोड भू अभिलेख निरीक्षक हुकुमसिंह, पटवारी चम्पादान, पटवारी किशनलाल और पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।