डंपर ने बाइक को मारी टक्कर से युवक की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 डंपर ने बाइक को मारी टक्कर से युवक की मौत

  
फोटो-पुलिस को रिपोर्ट देते परिजन 

पाली

 पाली के समीप सड़क हादसे में एक 33 वर्षीय  युवक की मौत हो गई। मृतक का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। परिजनों  की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार खेतावास गांव निवासी 33 साल का गोविंद पुत्र पुखराज वैष्णव गुरुवार रात करीब 11 बजे बाइक से जा रहा था। इस दौरान खेतावास के निकट तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।परिजनों ने डम्पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी। मृतक  का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव ले गए। जवान बेटे की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी अकाल मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)