ऊंट की चपेट से वृद्ध की मौत एक घायल

DD RAFTAAR
By -
0

  ऊंट की चपेट से वृद्ध की मौत एक घायल

घायल का इलाज जारी

पाली

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बाइक से ऊंट टकराया हादसे में बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई एवं एक युवक घायल हो गया वहीं घायल युवक का उपचार जारी है घटना पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के राखना कुलथाना रोड पर मंगलवार रात की बताई जा रही है राखना निवासी 55 वर्षीय रतनाराम व 25 वर्षीय चंदनसिंह के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था इस दौरान रास्ते में ऊंट आ जाने बाइक ऊंट से टकरा गई हादसे में दोनों बाइक से उछलकर नीचे गिर गए। रतनाराम  के सिर में गंभीर चोट आई इलाज के लिए दोनों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान रतनाराम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बांगड़ अस्पताल पहुंचे जहां वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द किया। वहीं घायल चंदन सिंह का उपचार जारी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)