कार ट्रक में भिड़ंत दो भाइयों समेत तीन की मौत
जयपुर
मनोहरपुर दोसा हाईवे के गढ़वाली मोड पर मंगलवार दोपहर यूपी के रायबरेली से खाटू श्याम मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार से सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई इसमें कार के पर परखच्चे उड़ गए और जो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।मृतक रायबरेली जिले के अकबरपुर कछुआ निवासी सगे भाई अजय कुमार यादव 28 व अभय कुमार यादव 26 पुत्र हरिश्चंद्र यादव व उनके साथी आकाश यादव 26 पुत्र रामप्रताप यादव की मौत हो गई। वही शिवम व शुभम् घायल हो गए।

Post a Comment
0Comments