ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
पाली
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई हादसे में उसके सिर के कई टुकड़े हो गए बॉडी पार्ट्स भी बिखर गए जिन्हें एकत्रित कर रात को पुलिस ने शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई समुंदरसिंह राजपुरोहित ने बताया की हादसा मंगलवार रात को बोमादड़ा रोड पर हुआ रेलवे ट्रैक के पास मृतक की बाइक मिली ट्रेन के टकराने से युवक का सिर भी बिखर व बॉडी पार्ट इधर-उधर बिखरे हुए थे जिन्हें एकत्रित कर रात को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया मृतक की पहचान साकड़वास निवासी मुकेश पुत्र कालूराम गुर्जर 35 के रूप में हुई मृतक शादीशुदा था।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment