बजरी माफिया का कहर कांस्टेबल की मौत

 बजरी माफिया का कहर कांस्टेबल की मौत 


जोधपुर 

अवैध बजरी माफिया के कहर से घायल कांस्टेबल की ईलाज के दौरान मौत हो गई अवैध बजरी परिवहन रोकने के दौरान माफिया के डंपर से कुचलने से घायल कांस्टेबल सुनील खिलेरी 35 का मंगलवार रात करीब 11बजे निधन हो गया वो 2 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे लोहावट निवासी सुनील खिलेरी की गंभीर हालत देखते हुए एमडीएम अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन भी किया था खिलेरी खेजड़ली क्षेत्र में रविवार सुबह बजरी माफिया के डंपर  को रोक रहे थे इस दौरान डंपर ने उनके कमर के निचले हिस्से को कुचलते हुए निकल गया उधर पकड़े गए चार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।इस मामले  में आरोपी सरपंच पति हापुड़ राम गोदारा 62 निवासी लॉन्च नगर खेजड़ली कला डंपर को कार से एस्कॉर्ट करने वाले रवींद्र 18 निवासी खेजड़ली कला कार में सवार सागर सेन 24 निवासी खेजड़ली कला महेंद्र निवासी सारण नगर  को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post