सड़क हादसे में जैन संत की मौत - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 27, 2025

सड़क हादसे में जैन संत की मौत

 सड़क हादसे में जैन संत की मौत

घटना के बाद हॉस्पिटल के बाहर खड़े जैन संत


पाली

 पाली में सड़क हादसे में विहार पर निकले जैन संत की मौत हो गई । विहार कर रहे जैन संत को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में जैन संत आचार्य पुंडरीक रतन सुरेश्वर को सिर में गंभीर चोट लगी उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हादसा सुबह 6:30 बजे शिवपुर थाना इलाके के जाडन के पास हुआ जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया कि जैन संत mits कॉलेज के पास साथी जैन संतों के साथ विहार पर रवाना हुए थे करीब 10 किलोमीटर चलने के बाद उन्हें  विराट धाम पहुंचना था जहां मानपुर भाकरी स्थित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था रास्ते में 70 साल के संत को मिनी ट्रक ने टक्कर मारकर घटना स्थल से फरार हो गया साथ में चल रहे संत व उनके अनुयाई उन्हें तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग बांगड़ अस्पताल पहुंचे संत की पार्थिव देह समुद्र विहार ले गए जहां जैन समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई संत के देवलोक गमन की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर एलएन मंत्री पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट भी समुद्र विहार पहुंचे एवं हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages