-->
बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर भागे:जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर भागे:जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर भागे:जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

मारवाड़ जंक्शन (पाली)
युवक के पेट में गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।

पाली के मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि सांई बाबा मंदिर के पास 24 साल के संजू नारवानी पुत्र हीरालाल नारवानी पर गोली चलाई गई। युवक सोमवार दोपहर दोस्त के साथ बाइक से आऊवा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान ललित सिंह सहित कुछ युवक आए और फायरिंग करने लगे। गोली सीधे संजू के पेट में लगी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

मारवाड़ जंक्शन के आऊवा रोड पर सोमवार को फायरिंग के बाद मौके पर जमा लोग।
मारवाड़ जंक्शन के आऊवा रोड पर सोमवार को फायरिंग के बाद मौके पर जमा लोग।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घायल को मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना की पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। फायरिंग करने वाले में बदमाशों में एक की पहचान ललित सिंह नाम के युवक के रूप में हुई है।

दो गुटों की आपसी रंजिश
थाना प्रभारी ने बताया कि संजू नारवानी मारवाड़ जंक्शन में जिम चलाता हैं। उसके साथ ही एक फुट वियर की शॉप भी हैं। क्षेत्र में दो गुट बने हुए हैं। पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी हैं। दोनों गुटों में आपसी रंजिश चली आ रही हैं। इसी के चलते युवक की हत्या करने के लिए गोली चलाई गई।

0 Response to "बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर भागे:जान से मारने की नीयत से की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#