-->
आपसी गृह क्लेश व पुत्रवधु के चारित्रिक लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिये पुत्र व पुत्रवधु ने की हत्या, मांबेटे के रिश्तों को किया शर्मसार।

आपसी गृह क्लेश व पुत्रवधु के चारित्रिक लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिये पुत्र व पुत्रवधु ने की हत्या, मांबेटे के रिश्तों को किया शर्मसार।

आपसी गृह क्लेश व पुत्रवधु के चारित्रिक लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिये पुत्र व पुत्रवधु ने की हत्या, मांबेटे के रिश्तों को किया शर्मसार।

पाली

कराड़ी में वृद्धा की निर्मम हत्या सहित लूट की वारदात का पर्दाफाश
#ddraftaarnewsmedia

आपसी गृह क्लेश व पुत्रवधु के चारित्रिक लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिये पुत्र व पुत्रवधु ने की हत्या, मांबेटे के रिश्तों को किया शर्मसार।

 पाली जिले में गत दिनों हुई महिला की निर्मम हत्या का किया राजफाश पुलिस अधीक्षक पाली राजन दुष्यन्त आईपीएस ने बताया कि दिनांक 07.03.2022 को पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कराड़ी की सरहद में एक वृद्धा पोनीदेवी पत्नि नारायणलाल जाति नायक निवासी कराड़ी पुलिस थाना कराड़ी जिला पाली की लाश पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर मोहनसिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी मय पुलिस पुलिस पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन मौके पर पहुंचे। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये बुगलाल मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, डॉ हेमन्त जाखड़ वृताधिकारी वृत सोजतसिटी पहुचे तथा एमओबी टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम व साईबर सैल टीम भी घटना स्थल पर पहुची। घटनास्थल पर मौजुद साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर हत्या की गुथी सुलझाने हेतु हर पहल्लुओ पर गहनता से जांच करने के निर्देश दिये गये एवं संदिग्ध लोगो से पुछताछ करने व मौके पर सकंलित साक्ष्यो से संदिग्ध  उकाराम पुत्र नारायणलाल जाति नायक निवासी कराड़ी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन व  ममतादेवी पत्नि उकाराम जाति नायक निवासी कराड़ी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन का आचरण एवं व्यवहार संदेह जनक पाया जाने पर दस्तयाब कर गहनता से हर बिन्दुओं पर पुछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना का जुर्म स्वीकार किया जिस पर दोनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर हत्या में प्रयुक्त धारदार कुंट व कड़ले तथा अन्य बजह सबूत पारचात् वगैरा की बरामदगी के प्रयास जारी है।

घटनाकम :- दिनांक 08.03.2022 को  उकाराम पुत्र नारायणलाल जाति नायक निवासी कराड़ी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन ने इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि 'कल दिनांक 07/03/2022 को मैं कुए पर गया हुआ था घर पर मेरी मां पोनी देवी तथा मेरी पत्नि व मेरी छोटी बच्ची थी। मैं शाम को 05.00 बजे घर पर आया, तो मेरी पत्नि ने मुझे कहा कि मां दिन मे करीब 03 बजे लकडी बीनने हेतु गई जो अभी तक घर पर नही आई है, तब मै मेरी छोटी बच्ची को साथ लेकर साईकिल से दुढने मैं साईकिल से रोड-रोड जाता हुआ खेतो कि तरफ देख रहा था कि वरदाराम चौधरी के खेत के पास पहुंचा, तो खेत कि हेरी के पास एक लकडी कि भारी बंदी हुई दिखाई दी तो में साईकिल खडी कर खेत में गया तो थोडी दुरी पर ओढना पड़ा था में उधर गया तो थोडी दुरी पर कंतेर व झाड़ के पास में मां की लास पडी थी, जिसके गर्दन मे धारदार हथियार की चोट थी तथा दोनो पैर के पीडी के नीचे से कटा हुआ पास पडे थे, में घबरा कर बच्ची को लेकर साईकिल से गांव की तरफ गया।  मैदान में खेल रहे बच्चो को जाकर कहा कि मेरी मां किसी ने हत्या करदी ।

तरीका वारदात : 
आरोपी उकाराम उसकी पत्नी ममतादेवी तथा मृतका पोनीदेवी के बीच में आये दिन घरेलु बातो व लड़का (बच्चा) नही होने को लेकर तथा आरोपी ममता के चरित्र को लेकर मृतका पोनीदेवी द्वारा हरसमय रोका टोकी कर अपशब्दो से अपमानित करने व घटना के रोज भी इसी तरह के अपशब्दों को लेकर तीखी बहसवाजी व धक्काधूम होने पर आरोपी उकाराम व उसकी पत्नि ममता द्वारा पोनीदेवी को रास्ते से हटाने के लिये उसके पीछे जाकर खेत में सुनशान स्थान पर पोनीदेवी की कूट से गर्दन काटकर हत्या करना तथा पुलिस तथा गांव वालों को गुमराह करने के लिये पोनीदेवी के दोनों पैरों को काटकर पोनीदेवी के कड़ले काटकर ले गये। मगर पुलिस टीम द्वारा रात-दिन कड़ी मेहनत कर कड़ी से कड़ी जोड़कर प्रकरण हाजा में आरोपीयो को दस्तयाब किया जाकर हत्या के घटनाक्रम का खुलासा किया गया।

गठित टीम
 
रविन्द्रसिंह खींची नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली।  
मोहनसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जंक्शन  हम्मीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी।  
रविन्द्रपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ा एन्दला।  उरजाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत रोड़। 
जीतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर।  
महेश गोयल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा। नरपतसिंह सउनि. पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली। 
 अरविन्दसिंह हैड कानि. नं. 184 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली (विशेष भूमिका)  गौतम आचार्य हैड कानि. 531 प्रभारी साईबर सैल पाली (विशेष भूमिका)  छोटीलाल हैड कानि. नं. 1172 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली
 कुन्जबिहारी कानि. नं. 1298 पुलिस मारवाड जंक्शन पाली। 
 रामकेश कानि. नं. 1225 पुलिस थाना सोजत रोड़ पाली
जितेन्द्र कानि. नं. 1716 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली गीता महिला कानि. नं. 1549 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन पाली
 पारस महिला कानि. नं. 1525 पुलिस थाना सिरियारी पाली। राजकुमार ड्रॉ. कानि. नं. 1236 पुलिस मारवाड जंक्शन पाली।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण :

01. उकाराम पुत्र नारायणलाल जाति नायक उम्र 30 साल पेशा मजदूरी निवासी कराड़ी थाना मारवाड़ जंक्शन।

02. ममतादेवी पत्नि उकाराम जाति नायक उम्र 25 साल पेशा घर धन्धा निवासी कराड़ी थाना मारवाड़ जंक्शन।

0 Response to "आपसी गृह क्लेश व पुत्रवधु के चारित्रिक लांछन की बात को लेकर सास को रास्ते से हटाने के लिये पुत्र व पुत्रवधु ने की हत्या, मांबेटे के रिश्तों को किया शर्मसार।"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#