
टक्कर के बाद सिर के बल सड़क पर गिरे:18 फीट हवा में उछल गए थे, आधा घंटे सड़क पर तड़पते रहे; पिता-पुत्र की मौत
टक्कर के बाद सिर के बल सड़क पर गिरे:18 फीट हवा में उछल गए थे, आधा घंटे सड़क पर तड़पते रहे; पिता-पुत्र की मौत

पुलिस के अनुसार पाली जिले के जेतपुरा (रायपुर) निवासी 38 वर्षीय बलदेव पुत्र देवीसिंह रावत अपने 58 वर्षीय अपने पिता देवीसिंह पुत्र सदासिंह रावत के साथ बाइक से ब्यावर से जेतपुरा की तरफ आ रहा था। इस दौरान बुधवार शाम करीब चार बजे हाइवे पर सबलपुरा के निकट उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पिता-पुत्र हवा में करीब 18 फीट उछलकर नीचे गिरे। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

समय पर एम्बूलेंस आती तो बच जाती देवीसिंह की जान
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 58 साल का देवीसिंह करीब 35 मिनट तक दर्द से तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हादसे की सूचना के करीब 30 मिनट बाद एम्बूलेंस मौके पर पहुंची तब तक देवीसिंह का दम टूट चुका था।
घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में की मदद
हादसे की सूचना मिलने पर रायपुर प्रधान कमला चौहान, सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी, शकरूद्दिन काठात, समाजसेवी जेतपुरा संपतसिंह चौहान, बंटी चौहान सहित कई जने मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के शव बर हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की।
0 Response to "टक्कर के बाद सिर के बल सड़क पर गिरे:18 फीट हवा में उछल गए थे, आधा घंटे सड़क पर तड़पते रहे; पिता-पुत्र की मौत"
Post a Comment