सीएम गहलोत के प्रयास लाये रंग, स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी, प्रवासी राजस्थानी भी आएंगे ट्रेन से
![]() |
जयपुर
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है।ऐसे में प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में लाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास रंग लाये है।अब स्पेशल ट्रेन के लिए हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही प्रवासी राजस्थानी भी ट्रेन से राजस्थान पहुंचेंगे. सीएम गहलोत ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए है। एसीएस सुबोध अग्रवाल को सीएम गहलोत ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।
झारखंड के लिए ट्रेन हुई रवाना:
सीएम गहलोत ने कहां से कहां तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाये,इसका रूट चार्ज बनाने के निर्देश दिए है। शुक्रवार से स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो गई । हैदराबाद से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन रवान हुई. दक्षिण के राज्यों से प्रवासी राजस्थानियों को ट्रेन के माध्यम से लाया जाएगा।
#DDRAFTAARNEWSMEDIA
Tags
NEWS
9640703172
ReplyDeleteSuresh kumar
ReplyDeleteगेहलोत. सरकार. राजनीति. मत.करो.गरीब. लोगों. हाय.मत.
ReplyDelete