घरेलू गैस के दामों में भारी गिरावट, जाने कितने गिरे दाम ..
जयपुर: कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम घटाकर राहत दी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने गैस के दाम कम किए हैं. घरेलू गैस का सिलेंडर अब 148 रुपए सस्ता किया गया है. अब इसकी कीमत 583 रुपए रह गई है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने बढ़ाई पंजाब कीमुश्किलें, 100 से ज्यादा श्रद्धालु निकले पॉजिटिव
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी हुए कम:
पिछले 3 महीनों से लगातार गैस के दाम कम किए जा रहे हैं. 3 महीने पहले घरेलू गैस का सिलेंडर 845 रुपए का था जो अब 262 रुपए कम होकर 583 रुपए का रह गया है. इसी प्रकार 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 256 रुपए कम किए गए हैं.
नई दरें हुई आज से प्रभावी:
अब कमर्शियल सिलेंडर 1040 रुपए 50 पैसे का मिलेगा. पिछले 3 महीने की बात करें तो कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 436 रुपए 50 पैसे की कमी आई है. 3 महीने पहले इसकी कीमत 1477 रुपए थी. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.