-->
 कार्यवाही के भय से जंगल मे छोड़ गए नकली घी को पुलिस ने किया बरामद

कार्यवाही के भय से जंगल मे छोड़ गए नकली घी को पुलिस ने किया बरामद


कार्यवाही के भय से जंगल मे छोड़ गए नकली घी को पुलिस ने किया बरामद


पाली



मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने 124 किलो नकली घी किया बरामद

 जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी  एएसपी रामेश्वर लाल  के निर्देशानुसार एवं सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में कोरोनो महामारी एवं लॉक डाउन के मध्य नकली घी की बिक्री एवं नकली घी बनाने के उपकरणों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा 124 किलोग्रांम नकली घी बरामद किया गया थानाधिकारी मारवाड जंक्शन गोपाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि  29 अप्रैल को मारवाड़ जंक्शन में अवैध नकली घी की बिक्री एवं नकली घी बनाने वालों की विरुद्ध की गई कार्रवाई और 253  किलोग्राम घी को बरामद किया गया इसी के मद्देनजर नकली घी बिक्री वालो द्वारा भयभीत होकर नकली घी को जंगल में सुनसान जगह पर पटक दिया ।शुक्रवार को  मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र  खारची और  लोलावास की ओर जाने वाले कच्चा मार्ग पर राह चलते राहगीरों को यह नकली घी के डिब्बे पड़े हुए नजर आए उन्होंने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना की सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची और इन लावारिस हालत में 124 किलो घी के डिब्बे को बरामद किया।
 थानाधिकारी ने बताया कि  नकली घी के विरुद्ध की गई कार्रवाई से भयभीत होकर  नकली घी के डिब्बे यहां छोड़ गए । गौरतलब रहे कि लॉक डाउन में सोजत सर्कल में यह 32 वी कार्यवाही है जो आगे भी जारी रहेगी।


0 Response to " कार्यवाही के भय से जंगल मे छोड़ गए नकली घी को पुलिस ने किया बरामद "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#