
वनपथ बने तस्करी का जरिया हथकढ़ शराब सहित दो गिरफ्तार
Thursday, April 30, 2020
Comment
वनपथ बने तस्करी का जरिया हथकढ़ शराब सहित दो गिरफ्तार
पाली
जिले के सादड़ी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात को लाटाडा सरहद अरावली पर्वतमालाओं के रास्ते पर नाकाबंदी कर एक स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो युवक को पकड़ा। जिनके कब्जे से 70 लीटर हथकड़ी शराब बरामद कर स्कूटी जब्त की। पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस थानाधिकारी गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर इतला पर हेडकांस्टेबल दलपतसिंह, कांस्टेबल सुंदर मकसूद व रघुबीर मीणा ने एक स्कूटी पर सवार होकर पर्वतमालाओं के मार्ग उतर रहे युवक लालराई निवासी प्रेमपालसिंह पुत्र बाघसिंह राजपूत (21) व बदनोर भीलवाड़ा हाल लालराई निवासी दिनेश पुत्र दौलतसिंह रावत (21) की तलासी ली। जिस पर स्कूटी पर दो प्लास्टिक बारदान में रखे केन में 35-35 लीटर हथकड़ी शराब भरी हुई। जिन्हें एक्साइज एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। स्कूटी ओर 70 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की।
वनपथ बने शराब तस्करी का जरिया
कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य वन पथ इनदिनों कोरोना दहशत व लॉक डाउन दौरान पूर्णतया बंद है। इन वनपथ का उपयोग शराब तस्कर कर रहे है।
एक सप्ताह में दूसरी कार्यवाही
पुलिस ने अब तक 85 लीटर हथकड़ी शराब जब्त कर दी है। पिछले दिनों आबकारी विभाग ने भी पीपला सरहद पर्वतमालाओं में अवैध शराब निर्माण की भटिया तोडकऱ 510 लीटर वाश नष्ठ किया। इन मार्गों से शहद ओर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी भी हो रही है। वन विभाग भी पुख्ता गश्त कर तस्करों को पकडऩे में पुलिस का सहयोग कर रहा है ।
पाली
जिले के सादड़ी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात को लाटाडा सरहद अरावली पर्वतमालाओं के रास्ते पर नाकाबंदी कर एक स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो युवक को पकड़ा। जिनके कब्जे से 70 लीटर हथकड़ी शराब बरामद कर स्कूटी जब्त की। पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस थानाधिकारी गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर इतला पर हेडकांस्टेबल दलपतसिंह, कांस्टेबल सुंदर मकसूद व रघुबीर मीणा ने एक स्कूटी पर सवार होकर पर्वतमालाओं के मार्ग उतर रहे युवक लालराई निवासी प्रेमपालसिंह पुत्र बाघसिंह राजपूत (21) व बदनोर भीलवाड़ा हाल लालराई निवासी दिनेश पुत्र दौलतसिंह रावत (21) की तलासी ली। जिस पर स्कूटी पर दो प्लास्टिक बारदान में रखे केन में 35-35 लीटर हथकड़ी शराब भरी हुई। जिन्हें एक्साइज एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। स्कूटी ओर 70 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की।
वनपथ बने शराब तस्करी का जरिया
कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य वन पथ इनदिनों कोरोना दहशत व लॉक डाउन दौरान पूर्णतया बंद है। इन वनपथ का उपयोग शराब तस्कर कर रहे है।
एक सप्ताह में दूसरी कार्यवाही
पुलिस ने अब तक 85 लीटर हथकड़ी शराब जब्त कर दी है। पिछले दिनों आबकारी विभाग ने भी पीपला सरहद पर्वतमालाओं में अवैध शराब निर्माण की भटिया तोडकऱ 510 लीटर वाश नष्ठ किया। इन मार्गों से शहद ओर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी भी हो रही है। वन विभाग भी पुख्ता गश्त कर तस्करों को पकडऩे में पुलिस का सहयोग कर रहा है ।
0 Response to "वनपथ बने तस्करी का जरिया हथकढ़ शराब सहित दो गिरफ्तार"
Post a Comment