
मारवाड़ पुलिस ने देसी शराब के 144 पव्वो के साथ एक को किया गिरफ्तार
Thursday, April 30, 2020
Comment
मारवाड़ पुलिस ने देसी शराब के 144 पव्वो के साथ एक को किया गिरफ्तार
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के जंक्शन थाना पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ओर एएसपी रामेश्वर लाल के निर्देश पर सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन मैं लॉक डाउन और कोरोनो महामारी के मध्य अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत मारवाड जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई मय जाब्ता द्वारा मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के जोगड़ावास गांव सरहद प्याऊ के निकट एक व्यक्ति से 144 देसी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की।
मारवाड जंक्शन थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्कर पेमा राम पुत्र मंगलाराम जाति गुजर निवासी जोगडवास को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्कर से 144 देसी शराब के पव्वे बरामद किए।
पाली,राजस्थान
DDRAFTAARNEWSMEDIA
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के जंक्शन थाना पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ओर एएसपी रामेश्वर लाल के निर्देश पर सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन मैं लॉक डाउन और कोरोनो महामारी के मध्य अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत मारवाड जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई मय जाब्ता द्वारा मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के जोगड़ावास गांव सरहद प्याऊ के निकट एक व्यक्ति से 144 देसी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की।
मारवाड जंक्शन थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्कर पेमा राम पुत्र मंगलाराम जाति गुजर निवासी जोगडवास को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्कर से 144 देसी शराब के पव्वे बरामद किए।
पाली,राजस्थान
DDRAFTAARNEWSMEDIA
0 Response to "मारवाड़ पुलिस ने देसी शराब के 144 पव्वो के साथ एक को किया गिरफ्तार "
Post a Comment