मारवाड़ पुलिस ने देसी शराब के 144 पव्वो के साथ एक को किया गिरफ्तार

मारवाड़ पुलिस  ने  देसी शराब के 144  पव्वो  के साथ एक  को किया गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन पाली

 जिले के  जंक्शन थाना पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ओर  एएसपी रामेश्वर लाल के निर्देश पर  सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन मैं लॉक डाउन और कोरोनो महामारी के मध्य अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत मारवाड जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई मय जाब्ता द्वारा मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के  जोगड़ावास गांव सरहद  प्याऊ के निकट एक व्यक्ति से 144 देसी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार  किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की।
 मारवाड जंक्शन थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्कर पेमा राम पुत्र मंगलाराम जाति गुजर निवासी जोगडवास को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्कर से 144 देसी शराब  के पव्वे बरामद किए।

पाली,राजस्थान
DDRAFTAARNEWSMEDIA

Post a Comment

Previous Post Next Post