किसानों ने रैली निकाल कर जताया आक्रोश दिया ज्ञापन

DD RAFTAAR
By -
0

 किसानों ने रैली निकाल कर जताया आक्रोश दिया ज्ञापन 


पाली

जिले के खिंवाड़ा तहसील किसान संघ द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों ने मंशा महाराज की बगेची से आचार्य महाश्रमण मार्ग होते हुए मुख्य बाजार से ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल रैली निकालकर विभिन्न मांगों व किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर  आक्रोष जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग करते हुए एकजुटता का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार मदनसिंह राजपुरोहित को किसान संघ के प्रदेश प्रान्त मंत्री नरेंद्रसिंह धुरासनी सम्भाग अध्यक्ष मोडाराम जिला अध्यक्ष जोधाराम चौधरी खिंवाड़ा तहसील प्रभारी कालुराम चौधरी  तहसील अध्यक्ष घीसाराम सौलंकी उपाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान मंत्री ढलाराम हिरापुरी नेमाराम जैविक प्रमुख कालुराम तहसील मिडिया प्रभारी दलपतसिंह राठौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष कांतिलाल सुथार  सहित कई किसानों ने ज्ञापन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)