सड़क हादसे में सरकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत

 

जैतारण : सड़क हादसे में सरकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत



जैतारण (पाली):
राष्ट्रीय राजमार्ग-25ए पर जोड़की नाड़ी के पास पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सरकारी विद्यालय के शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, पृथ्वीपुरा निवासी दल्लाबन पुत्र केवलबन गोस्वामी अपनी बाइक पर बिलाड़ा से पृथ्वीपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दल्लाबन के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक दल्लाबन गोस्वामी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय किशननगर में शिक्षक पद पर कार्यरत थे।

सूचना पर जैतारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


⚫ मुख्य जानकारी:

  • 📍 स्थान: जोड़की नाड़ी, पेट्रोल पंप के पास, राष्ट्रीय राजमार्ग-25ए, जैतारण

  • 🕒 घटना: पीछे से आई बाइक ने मारी टक्कर

  • 🧑‍🏫 मृतक: दल्लाबन पुत्र केवलबन गोस्वामी, निवासी पृथ्वीपुरा

  • 🏫 पद: शिक्षक, राजकीय विद्यालय किशननगर

  • 🚓 थाना: जैतारण

  • ⚰️ कार्रवाई: पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया


📢 सूत्र: जैतारण थाना पुलिस
🟥 रिपोर्ट: DD RAFTAAR NEWS

📲 #BreakingNews #Pali #Jaitaran #RoadAccident #TeacherDeath #DDRaftaarNews

Post a Comment

0 Comments