ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयास का बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

DD RAFTAAR
By -
0

 

पाली: ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयास का बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार


DD RAFTAAR NEWS @bharatdayama_


पाली: जिले में ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयासों पर लगाम लगाते हुए मारवाड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक (SP) आदर्श सिधुके निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी वारदात का खुलासा किया गया है।

वारदात और कार्रवाई

यह मामला जवाई जलपरियोजना के वाटर सप्लाई पम्प हाउस से जुड़ा है, जहाँ आरोपियों ने चोरी का प्रयास किया था। मारवाड़ पुलिस की टीम ने तकनीकी आधार पर छानबीन करते हुए इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो देवगढ़, राजसमन्द जिले के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी करेड़ा, भीलवाड़ा जिले का निवासी है।

बरामदगी और टीम की सफलता

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के प्रयास में उपयोग की गई एक बोलेरो गाड़ी और तार काटने के औजार बरामद किए हैं।

इस सफलता के पीछे थानाधिकारी (SHO) भारतसिंह और सहायक उप-निरीक्षक (ASI) अरविंदसिंह के साथ 8 सदस्यीय टीम की कड़ी मेहनत रही।

पूर्व में भी दर्ज हैं मामले

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई जिले में बिजली संबंधी उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)