सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार
जयपुर
जयपुर के कोटपूतली में एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया जब युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। विराटनगर थाना पुलिस ने महेश कुमार 22 को इस मामले पकड़ा है। विराटनगर थानाप्रभारी सोहनलाल ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रख रही है। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर अभियान चला रही है।