करंट लगने से युवक की मौत

 करंट लगने से युवक की मौत 


पाली

पाली में करंट लगने से युवक की मौत हो गई । युवक आधी रात पंखा बंद हुआ तो  प्लग से निकला तार लगाने लगा रहा था जैसे ही उसने तार लगाया और करंट की चपेट में आ गया। कमरे में साथ सो रहे दोस्त उसे हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना बुधवार रात साढ़े तीन बजे के करीब की हैं । हादसा पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौराहे के पास पूजा टेक्सटाइल फैक्ट्री के कमरे में हुआ। कमरे में उत्तरप्रदेश के हरदोई का रहने वाला मजदूर आनंदपाल सिंह यादव 35 पुत्र जगरूप सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ सो रहा था। इस दौरान रात में पंखा बंद हुआ तो आनंदपाल की आंख खुली। उसने देखा कि प्लग से पंखे का तार निकल गया है। उसने जैसे ही तार प्लग में लगाया और करंट की चपेट में आ गया। आनंदपाल के भाई राजेश ने बताया की वह 5-6 साल से फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। कमरे पर उसकी पत्नी और बच्चे भी रहते थे। लेकिन पत्नी बच्चों को लेकर पीहर गई हुई थी। ऐसे में कुछ दोस्त आनंदपाल के कमरे में सो रहे थे। करंट से गिरने के कारण आवाज हुई तो साथी मजदूरों की आंख खुली। उन्होंने मुझे घटना की जानकारी दी।

                    मोर्चरी के बाहर खड़े। परिजन 

 आनंदपाल को उसके साथी बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव बांगड़ अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और जांच शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post