दो वाहनों में भिड़ंत चार की मौत तेरह घायल

 दो वाहनों में भिड़ंत चार की मौत तेरह घायल 

पाली

जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर सांड के कारण हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वही हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। मंगलवार देर रात आहोर थाना क्षेत्र में एक जीप और तूफान गाड़ी सांड से टकराने के बाद आपस में भिड़ गईं।SHO करणसिंह ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 12 बजे चरली गांव में हुआ था। 

 

एक गाड़ी तख्तगढ़ से आहोर की ओर और दूसरी आहोर से तख्तगढ़ जा रही थी। दोनों वाहनों में सवार करीब 19 लोगों थे। हादसे में उम्मेदपुर के मोरू निवासी पूरणसिंह जगदीशसिंह पुत्र सरद वैष्णव रखमा देवी पत्नी मनसाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शारदा पत्नी डूगरदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों को सुमेरपुर व आहोर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post